भोपाल/नवप्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (madhya pradesh cm ) शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई है । मुख्यमंत्री चौहान ने खुद इसकी जानकारी दी है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (madhya pradesh cm) चौहान (shivraj singh chauhan) ने राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही कोरोना को लेकर बैठकों का दौर शुरू कर दिया था।
वे लगातार हालातों की समीक्षा कर रहे थे।अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा है कि जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे कोरोना की जांच करा लें। उन्होंने कहा कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं।
यह भी कहा कि क्वारंटाइन रहने के दौरान भी मैं कोरोना नियंत्रण को लेकर काम करते रहूंगा। इसके पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री अरविंद भदौरिया की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। चौहान भदौरिया के संपर्क में आए थे । उन्होंने उनके साथ बैठकें भी की थी।
madhya pradesh cm, shivraj singh chauhan, corona positive, navpradesh,