नगरी/नवप्रदेश। मां अंगारमोती तीर्थ स्थल (maa angarmoti pilgrim) को लेकर विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव (mla dr laxmi dhruv) की पहल रंग लाई है। पर ग्रामसभा गंगरेल को जारी वनाधिकार पट्टे (vanadhikar patta cancel) को आखिरकार निरस्त कर दिया गय
इस पट्टे को जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक में तकनीकी तौर पर त्रुटि होने की वजह से सर्वसम्मति से निरस्त करने का निर्णय लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन का सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव (mla dr laxmi dhruv) ने आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने जिला प्रशासन से मां अंगारमोती तीर्थ स्थल (maa angarmoti pilgrim) पर ग्रामसभा गंगरेल को जारी वनाधिकार पट्टे (vanadhikar patta cancel) को तत्काल निरस्त करने की मांग की थी।
विधायक डॉ. ध्रुव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बघेल से आग्रह किया था कि आदिवासी गोंड समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए तथा व्यापक जनहित में वे ग्रामसभा गंगरेल को जारी पट्टे को तत्काल निरस्तकरने हेतु कलेक्टर धमतरी को निर्देशित करें।