रायपुर को 1021.59 करोड़ रूपए की सौगात, दिल्ली में CG की शान बढ़ाएगी ‘छत्तीसगढ़ निवास’; 61 कमरे, 13 सूट, लागत नया भवन 60 करोड़ 42 लाख रूपए
रायपुर/नवप्रदेश। Luxurious Chhattisgarh Residence In Delhi : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर को 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात दिए हैं तो वहीँ उन्होंने नई दिल्ली के द्वारका में नवनिर्मित “छत्तीसगढ़ निवास“ का वर्चुअल शुभारंभ भी किया है। छत्तीसगढ़वासियों को राजधानी दिल्ली में मिला नया भवन 60 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से बना है।
नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को भी दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को भी दी 1021.59 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात। 134.66 करोड़ की लागत वाली शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन हुआ। मुख्यमंत्री ने 473.17 करोड़ रूपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का किया भूमिपूजन।
श्री बघेल ने खारून रिवर फ्रंट निर्माण, माडर्न तहसील भवन एवं नए जिला पंजीयक कार्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे (टेमरी) से माना व्हीआईपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित रिंग रोड़ 01 उद्योग भवन के समीप एनएच 53 पर फ्लाई ओवर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।
‘छत्तीसगढ़ निवास’ भवन की खासियत
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ निवास के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ निवास छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपराओं की स्पष्ट झलक दे रहा है। इसमें 13 स्यूट रूम, 61 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया गया है। भवन के निर्माण में पर्यावरण का भी ख्याल रखा गया है।
छत्तीसगढ़ निवास का प्राइम लोकेशन
नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास द्वारका के प्राइम लोकेशन में स्थित है। इसके आस-पास भव्य माल, फ़ाइव स्टार होटल, ख़ूबसूरत पार्क, नया उत्तर प्रदेश भवन, अरुणाचल भवन, दिल्ली का सबसे बड़ा इस्कॉन टेंपल आदि के अलावा कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी इसकी लोकेशन शानदार है। मात्र 13-15 मिनट में आप कनॉट प्लेस पहुँच सकते हैं। द्वारका सेक्टर 13 का मेट्रो इस नवनिर्मित भवन के पास में ही है।