Site icon Navpradesh

भारत को कांस्य देकर दीपक ने पका किया 10वां ओलम्पिक कोटा

Lusail, 14th Asian Shooting, deepak kumar, bronze medal, Olympics,

deepak kumar

दीपक कुमार ने जन्म दिवस पर जीता कांस्य पदक

नई दिल्ली/नवप्रदेश। करत के लुसैल (Lusail) में आयोजित 14वीं एशियाई निशानेबाजी (14th Asian Shooting) में भारतीय वायुसेना के दीपक कुमार (deepak kumar) ने पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में कांस्य पदक (bronze medal) अपने नाम किया। इसी के साथ दीपक ने भारत को टोक्यों में होने वाले ओलम्पिक (Olympics) में 10वां कोटा भी दिला दिया।

दीपक कुमार (deepak kumar) ने आज नया इतिहास भी रचा है। दीपक आज 32वां जन्मदिन है जिसे उन्होंने कांस्य पदक हासिल कर शानदार तोहफा दिया। भारत के ही युवा निशानेबाज मनु भारक ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता।

वहीं विवान कपूर औैर मनीषा कीर ने जूनियर टै्रप मिक्स्ड टीम में स्वर्ण जीता एशियाई खेलों के रजत विजेता दीपक इससे पहले दो अवसरों पर कोटा हासिल करने से चूक गए थे लेकिन इस बार उन्होंने पदक और कोटा दोनों जीत लिए। दीपक 227.8 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। चीन के दो निशानेबाजों ने स्वर्ण और रजत जीते।

Exit mobile version