नई दिल्ली/ नवप्रदेश। आम आदमी को फिर से महंगाई (LPG Cylinder) की मार पड़ सकती है। ज्यादा दिनों तक आदमी की जेब में भारी नहीं रहने वाली।
21 मई को ही पैट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी आई थी। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि रसोई गैस (LPG Cylinder) में बढ़ोतरी हो सकती है।
दरअसल, कल 1 जून है। हर महिने की 1 तारीख को रसोई गैस के दाम निर्धारित किए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
जिसके कारण ये भी खबरें यहां पर भी गैस (LPG Cylinder) के दामों में बढ़ोतरी होगी।
ऐसे में अगर बढ़ी हुई कीमतों से राहत चाहते हैं तो आज अपना LPG सिलेंडर बुक करा लें। आज बुक कराने पर नई दरों से आपको भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले तेल कंपनियों ने 19 मई को रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपये का इजाफा किया था।