Site icon Navpradesh

Love Murder Case : बाप–भाई ने प्रेमी की हत्या की तो युवती ने शव से ही कर ली शादी

Love Murder Case

Love Murder Case

यह किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले की हकीकत है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी का शव (Love Murder Case) उठाकर उसी से शादी कर ली। युवती के पिता और भाइयों ने अलग जाति के कारण प्रेमी की हत्या कर दी, जिसके बाद युवती ने अंतिम विदाई से पहले ही शव का हाथ पकड़कर विवाह संस्कार पूरे किए। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस के अनुसार, आंचल नाम की युवती का प्रेमी सक्षम ताते गुरुवार शाम पुराने गंज इलाके में दोस्तों के साथ खड़ा था। उसी दौरान सक्षम और आंचल के भाई हिमेश के बीच विवाद हुआ। झगड़ा इतना बढ़ा कि हिमेश ने सक्षम पर गोली चला दी, जो उसकी पसलियों में जा लगी। इसके बाद उसने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। मौके पर ही सक्षम की मौत हो गई।

जब आंचल को प्रेमी की हत्या (Love Murder Case) की सूचना मिली, तो वह शुक्रवार शाम सीधे पीड़ित के घर पहुंची, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। वहां उसने प्रेमी के शव को हल्दी लगाई, फिर सक्षम के हाथ से अपने माथे पर सिंदूर भरवाया और परंपरा के अनुसार विवाह कर लिया। आंचल ने घोषणा की कि वह अब इसी घर में रहेगी।

पुलिस ने हिमेश, उसके भाई साहिल और पिता गजानन मामीडवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, कभी दोनों दोस्त रहे हिमेश और सक्षम हिस्ट्रीशीटर भी थे। परिवार सक्षम के साथ रिश्ते का विरोध कर रहा था और कई बार सक्षम को जान से मारने की धमकी भी दे चुका था।

युवती ने पिता व भाइयों को फांसी देने की मांग की

आंचल ने कहा, “मैं सक्षम से तीन साल से प्यार करती थी। मेरे पिता ने उसकी जाति के कारण रिश्ते का विरोध किया और मेरे भाई हिमेश व साहिल ने सक्षम को कई बार धमकाया। अब उन्होंने उसकी हत्या कर दी। मैं न्याय चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरे पिता और भाइयों को फांसी दी जाए। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता, एससी/एसटी (अत्याचारों की रोकथाम) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के तहत छह लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Exit mobile version