इंदौर, नवप्रदेश। इंदौर से लव जिहाद का मामला सामने आया है। ये मामला बहुत ही अजीब है। क्योंकि इस मामले में पीड़िता के साथ दोनों दोस्तों ने रेप (Love Jihad) किया।
अपने दोस्त को बचाने के लिए दूसरे लड़के ने हिंदू नाम रखकर फैशन डिजाइनर युवती के साथ शादी की और उसका गर्भपात भी कराया और एक दिन युवक अपनी पत्नी को छोड़कर फरार (Love Jihad) हो गया।
जिसके बाद युवती ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, मामला इंदौर की एक फैशन डिजाइनर से जुड़ा हुआ है। उसने पुलिस को बताया कि चार साल पहले 2018 में वह पलासिया में फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही (Love Jihad) थी।
यहां मुस्तकीम खान से मेरी पहचान हुई। मुस्तकीम ने नशीला पदार्थ देकर मेरे साथ रेप किया। तब मैंने उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा दिया। इसके बाद वासिल यानि कि मेरा का पति मुझसे महेश बनकर मिला।
वासिल ने मुझसे डराते हुए कहा कि मुस्तकीम से विवाद करना ठीक नहीं। मैंने डरकर उससे समझौता कर लिया, जिससे कोर्ट ने उसे बरी कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि एक दिन खुद वासिल ने उसने अपना असली नाम बताया। उसने कहा कि उसका असली नाम महेश नहीं है, बल्कि वासिल है और वो बंबई बाजार में रहता है। वासिल ने कहा कॉमन फ्रेंड मुस्तकीम ने ही यह साजिश रची थी।