-जितना विकास अयोध्या में हुआ है उतना किसी अन्य शहर में
नई दिल्ली। BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi: इस लोकसभा चुनाव में अयोध्या में हार बीजेपी के लिए सबसे बड़ा झटका है। चुनाव में राम मंदिर भी बड़ा मुद्दा था। इससे माना जा रहा था कि अयोध्या की सीट बीजेपी के खाते में जाएगी। लेकिन इसके उलट बीजेपी को यहां चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। इस संबंध में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने टिप्पणी की है।
जब सुधांशु त्रिवेदी से इस हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, अयोध्या में हार बहुत भावनात्मक हार है। साथ ही रोशो की मानें तो जितना विकास अयोध्या में हुआ है उतना किसी अन्य शहर में नहीं हुआ है। शायद यही वजह है कि राम मंदिर बनने में 500 साल लग गए।
मक्का और वेटिकन का उदाहरण दिया-
सुधांशु ने कहा हमें दुनिया में ऐसी कोई आजादी नहीं दिखेगी कि इस्लाम की आलोचना करने वाली पार्टी मक्का में चुनाव जीत सके या ईसाई धर्म की आलोचना करने वाली पार्टी वेटिकन में चुनाव जीत सके।
सुधांशु त्रिवेदी (BJP spokesperson Sudhanshu Trivedi) ने कांग्रेस के कड़वे बयान पर बोलते हुए कहा कि भले ही केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं है, लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार है। वहां के लोगों को कम से कम 8-8 हजार रुपये तो दे दीजिए। इतना ही नहीं उन्होंने लखनऊ में कांग्रेस दफ्तर पहुंची महिलाओं के बारे में बात करते हुए कहा। सुधांशु ने यह भी कहा कि वह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।