Site icon Navpradesh

अदिति के बगावती तेवर से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में घमासान

महाराष्ट्र, हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश में टूट

लखनऊ/नवप्रदेश। लोकसभा चुनाव (loksabha election) के बाद से कांग्रेस(congress) में जो फूट मची (Split up) है वह किसी से छूपी नहीं (Hidden from none)है । महाराष्ट्र, (Maharashtra) हरियाणा (Haryana) के बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस (congress) में भी बागी तेवर लगातार देखने मिल रहे हैं। रायबरेली से पार्टी कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Congress MLA Aditi Singh) के बागी तेवर सबके सामने आ गए है। कांग्रेस पार्टी के शिर्ष नेताओं ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया उसके बाद से अदिति सिंह खुलकर पार्टी के विरोध में अपने बयान जारी कर रही है । अदिति ने नोटिस का मजाक उड़ाया और पार्टी पर सवाल भी खड़े कर दिए।

इस नोटिस की बात अदिति(Congress MLA Aditi Singh) ने कहा कि उनको कोई नोटिस नहीं मिला है। पार्टी के नेता ने मीडिया में नोटिस दिया होगा। उनके तेवर पार्टी के इस बर्ताव के कारण बेहद तल्ख हैं। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर आहूत विधान मंडल के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस पार्टी में घमासान तेज हो गया।

Exit mobile version