Site icon Navpradesh

Loksabha Election 2024: दूसरे चरण में 1198 प्रत्याशियों में 250 पर अपराधिक मामले, एक पर बलात्कार का केस…

Loksabha Election 2024: Out of 1198 candidates in the second phase, 250 have criminal cases and one has a rape case…

adr report 2024

-भाजपा के एक प्रत्याशी पर 243 मामले दर्ज जिनमें 139 गंभीर आईपीसी धाराएं भी लगी
-1198 प्रत्याशियों ने जमा किए चुनावी हलफनामों का विश्लेषण

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। Loksabha Election 2024: एसोसिएशन फॉन डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा जमा किए हलफनामों का विस्तृत रूप से विश्लेषण किया है। इस विश्लेषण में दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 1198 प्रत्याशियों में से 1192 प्रत्याशियों के द्वारा जमा किए गए हलफनामों का विस्तृत विश्लेषण किया गया है।


दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1192 प्रत्याशियों ने जमा किए हलफनामों में 250 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज है। इनमें से 167 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए गए है। इन सभी प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज वाले प्रत्याशियों में केरल के वायनाड से भाजपा प्रत्याशी (Loksabha Election 2024) के सुरेंद्रन है जिन पर 243 मामले दर्ज है, जिसमें 139 गंभीर आईपीसी धारा लगी है।

दूसरे नंबर पर भी एर्नाकुलम से भाजपा प्रत्याशी डॉ. केएस राधाकृष्णन है जिन पर 211 अपराधिक मामले दर्ज है जिसमें से 5 में गंभीर आईपीसी धारा में मामला दर्ज है। तीसरे प्रत्याशी सलाह डीन कुरियाकोस है जो कांग्रेस से इडुक्की से चुनाव लड़ रहे हैं इन 88 मामले दर्ज है और 23 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है।

घोषित दोषसिद्ध मामले वाले प्रत्याशी

दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 105 प्रत्याशियों पर अपराधिक मामले, गंभीर अधपराधिक मामले, हत्या, हत्या के प्रयास, महिला अपराध और हेट स्पीच के मामले दर्ज है। कुल प्रत्याशियों में से 32 उम्मीदवारों ने ऐसे मामले घोषित किए हैं जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया है। 3 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या, 24 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास, 25 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है। 25 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार ने बलात्कार (आईपीसी धारा-376) से संबंधित मामला घोषित किया है। वहीं 21 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हेट स्पीच से संबंधित मामलों की घोषणा की है।

आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार उम्मीदवार

देश के प्रमुख दलों में सीपीआई के 5 उम्मीदवारों में से 5, सपा के 4 उम्मीदवारों में से 4, सीपीआई (एम) के 18 उम्मीदवारों में से 14, शिवसेना के 3 उम्मीदवारों में से 2, कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में से 35, शिवसेना के 4 उम्मीदवारों में से 2, उद्धव बालासाहेब ठाकरे 31, बीजेपी के 69 उम्मीदवारों और जेडीयू के 5 में से 2 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

गंभीर आपराधिक मामलों वाले पार्टीवार उम्मीदवार :

प्रमुख दलों में सीपीआई के 5 उम्मीदवारों में से 3, एसपी के 4 उम्मीदवारों में से 2, सीपीआई (एम) के 18 उम्मीदवारों में से 7, कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में से 22, बीजेपी के 69 उम्मीदवारों में से 21, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 4 उम्मीदवारों में से 1 और 1 जेडीयू के 5 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 87 निर्वाचन क्षेत्रों में से 45 रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र हैं। रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्र वे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां 3 या अधिक चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

Exit mobile version