-प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए ओम बिरला
रायपुर/नवप्रदेश। Lok Sabha Speaker Om Birla: प्रबोधन कार्यक्रम में हिस्सा लेने राजधानी पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- देश की विधानसभाओं के प्रबोधन कार्यक्रम के माध्मय से संसदीय, कानून की जानकारी देने प्रबोधन कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
विधानसभाओं में नए सदस्यों की क्षमता का परीक्षण के साथ देश की नई टेक्नोलॉजी का कैसे प्रयोग हो सकता है। भारत की संसद के द्वारा यह प्रयास किया गया है कि एक प्लेटफार्म पर भारत की सभी विधनसभाओ की कार्रवाही देखी जा सके।
इसलिए टेक्नोलॉजी से प्रयास है कि देश की सभी विधानसभाओं की कार्यवाही डाली जा सकें। अधिकतर विधानसभाएं डिजिटल हो चुकी है। जिन विधानसभाओं में पेपर लेस नही हुआ है वहां भी एक साल के भीतर सब डिजिटल करने की तैयारी है। 1852 से लेकर अभी तक कि चर्चाएं थी उनको हमने, डेटा, विषय के आधार सब डिजिटल कर दिया है। एक लेजिस्टेटिव एक प्लेटफार्म पर लाने का प्रयास है।
लोकसभा में भी प्रयास है कि जो भी 24 घंटो की चर्चा को डिजिटल करने का प्रयास है। छत्तीसगढ़ में भी अच्छी परंपराएं है जैसे कि गर्भ गृह में आने वाले सदस्य अपने आप निलंबित हो जाते है। इस तरह के अच्छे कदम बाकी जगह के लिए उदाहरण बन सकते है। अच्छी परंपरा, अच्छी परिपाटी, अच्छे नियम सब जगह लागू हो।
सभी विधानसभाओं को हमने कहा है कि अपनी विधामसभा में अच्छी परंपरा को अपने यहां लागू करें। लोकतंत्र के अंदर चर्चा, संवाद, तर्क यह लोकतंत्र की ताकत रही है। इसलिए 75 सांल के अंदर इसी चर्चा, बातचीत, संवाद से देश की प्रगति लाई है।
राज्य के विकास के लिए हम काम करें। पहली बार छत्तीसगढ़ में 50 से ज्यादा नए विधायक चुनकर आये है। महिलाओं की सख्या बढ़ रही है। मांहिला आरक्षण भी बढ़ेगा। हम अपने राज्य की विकास के बारे में चर्चा करें। छत्तीसगढ़ भी लगातार विकास कर रहा है। कल प्रबोधन कार्यक्रम के समापन पर देश के गृह मंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा।