Site icon Navpradesh

Lok Sabha Elections 2024 In CG : दूसरे दौर की 3 सीटों के लिए वोटिंग टाइमिंग तय, इतने बजे तक डाल सकेंगे वोट

General Election 2024 Third Phase :

General Election 2024 Third Phase :

रायपुर/नवप्रदेश। Lok Sabha Elections 2024 In CG : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन लोकसभा क्षेत्रों में वोट पड़ने हैं, वहां के लिए मतदान की समय सीमा तय कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण के दौरान मतदान वाले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग की समय सीमा जारी कर दी है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राजनांदगांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। राजनांदगांव संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मोहला-मानपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

बिंद्रानवागढ़ के 9 केंद्रों में भी 3 बजे तक वोटिंग

इसी प्रकार महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, कुरूद और धमतरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 मतदान केन्द्रों के लिए प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के शेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

इन चार विस क्षेत्रों में 3 बजे तक मतदान

कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सिहावा, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुण्डरदेही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कांकेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

Exit mobile version