Site icon Navpradesh

Lok Sabha Elections 2024 : CEO रीना बाबा साहब ने दंतेवाड़ा में स्ट्रांगरूम और मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण

Lok Sabha Elections 2024 :

Lok Sabha Elections 2024 :

दौरान दंतेवाड़ा में होम वोटिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया

रायपुर/नवप्रदेश। Lok Sabha Elections 2024 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी CEO छत्तीसगढ़ श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज दन्तेवाड़ा प्रवास के दौरान स्ट्रांगरूम एवं विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुगम मतदान हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान दंतेवाड़ा में होम वोटिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना कक्ष का अवलोकन किया और मतगणना केन्द्र परिसर में मीडिया सेंटर तैयार कर मीडिया प्रतिनिधियों के लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

दंतेवाड़ा में होम वोटिंग की प्रक्रिया का किया निरीक्षण

दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय के कुम्हाररास निवासी वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी नारायण सोनी के निवास स्थल जाकर होम वोटिंग की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। वरिष्ठ नागरिक श्री सोनी के पुत्र ने बताया कि उनके पिता की उम्र लगभग 90 साल हो चुकी है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा के तहत मतदान दलों द्वारा उनके घर जाकर मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version