Site icon Navpradesh

Lockdown हटाने पर who ने चेताया, यह महामारी के अगले चरण की शुरुआत

lockdown, who warns on lifting ban, corona virus, navpradesh,

lockdown, who warns on lifting ban

रियाद/नई दिल्ली/नवप्रदेश। लॉकडाउन (lockdown) हटाने को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (who warns on lifting ban) ने आगाह किया है। वैश्विक संस्था ने कहा है कि कोरोना वायरस (corona virus) के संदर्भ में कहा है कि लॉकडाउन (lockdown) हटाना महामारी का अंत नहीं है बल्कि यहां से इसके अगले चरण की शुरुआत होती है जिसके लिए हमें तैयार रहना चाहिये।

कोरोना वायरस (corona virus) पर जी-20 देशों की ‘वर्चुअल’ बैठक को संबोधित करते हुये डब्ल्यूएचओ (who warns on lifting ban) के महानिदेशक डॉ. तेद्रोस गेब्रियेसस ने कहा कि हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि जी-20 समूह के कई देश सामाजिक प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रहे हैं। यह महत्वपूर्ण है कि यह प्रक्रिया चरणबद्ध हो। लॉकडाउन (lockdown) संबंधी प्रतिबंधों को हटाना किसी देश में महामारी का अंत नहीं, अगले चरण की शुरुआत है।

नागरिकों को रोकथाम के लिए शिक्षित करना होगा

तेद्रोस ने कहा कि अगले चरण में राष्ट्रों को अपने नागरिकों को वायरस की रोकथाम के लिए शिक्षित करना होगा, उन्हें इसमें भागीदार और सशक्त बनाना होगा। वायरस का प्रकोप दुबारा बढऩे की स्थिति में उन्हें त्वरित प्रतिक्रिया के लिए भी तैयार रहना होगा।

मामले बढते हैं तो पूरी रहनी चाहिए तैयारी

डब्ल्यूएचओ ने सलाह दी है कि प्रतिबंधों में ढील से पहले सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि उनके पास कोविड-19 के हर मरीज का पता लगाने, उनकी जांच, उनके एकांतवास तथा देखभाल और उनके संपर्क में आये हर व्यक्ति की पहचान की पर्याप्त क्षमता मौजूद है। यदि मामले बढ़ते हैं तो उससे निपटने के लिए उनके स्वास्थ्य तंत्र में मामलों के अनुरूप पूरी सुविधा होनी चाहिये। बता दें कि कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। दुनिया के शक्तिशाली देश अमेरिका में भी इसके प्रकोप से38 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में मौतों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार जा चुका है। भारत की स्थित अन्य देशों की तुलना मेंं काफी हद तक ठीक है।

Exit mobile version