Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : फंसे लोगों की घर वापसी के लिए जल्द चलेगी स्पेशल ट्रेन, तारीख…

lockdown, stuck people, special train, nnavpradesh,

lockdown stuck people

एक राज्य के दूसरे राज्य में फंसे मजदूरों, विद्यार्थियों व प्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत

ई दिल्ली। लॉकडाउन (lockdown) मेंं देश के विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों (stuck people) को उनके घरों तक पहुंचाने केे लिए केंद्र सरकार जल्द ही विशेष ट्रेन (special train) सेवा को शुरू करने जा रही है। बता दें कि पहले केंद्र सरकार ने राज्यों में फंसे लोगों के लिए बस सेवा शुरू करने की इजाजत दी थी।

अब सरकार लॉकडाउन (lockdown) में फंसे लोगों (stuck people) को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन (special train) सेवा शुरू करने जा रही है। सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध के आदेश केंद्रीय गृहमंत्रालय ने दिए हैं।

इसके मुताबिक फंसे मजदूरों, विद्यार्थी, प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे की मदद ली जाएगी। इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं। विशेष ट्रेन के जरिए लोगों को पहुंचाया जाएगा।

रेल सेवा कब होगी शुरू इसका निर्णय राज्य व रेलवे लेंगे

आदेश के मुताबिक, विशेष ट्रेन सेवा कब शुरू होगी और इसका टाइमिंग कैसा होगा इसको लेकर कोई फैसला राज्य व रेलवे मिलकर ही लेंगे। सेवा शुरू होने पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न हो और टिकिट बिक्री के दौरान सोशल डिस्टंसिंग का पालन कराने के लिए रेलवे की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी की जाएगी। (ए.)

Exit mobile version