Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: भाजपा पार्षद के बेटे समेत 12 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा

lockdown, son of bjp corporator, arrest, parbhani, navpradesh,

lockdown son of bjp corporator arrest

परभणी/नवप्रदेश। लॉकडाउन (lockdown) के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भाजपा की महिला पार्षद के पुत्र (son of bjp corporator) समेत शहर के 12 प्रतिष्ठित लोगों को गिरफ्तार (arrest) किया है।

BIG BREAKING: छग में गुरुवार को दोपहर तक मिले 12 नए पॉजिटिव, सबसे…

ये सभी लोग शहर की सीमा पर जुआ अड्‌डे पर जुआ खेल रहे थे। मामला महाराष्ट्र के परभणी (parbhani) शहर का है। पुलिस ने सभी के पास से 8 लाख रुपए की नगद राशि व बड़ी संख्या में मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

Corona crisis: विमानन कंपनी ने यात्री विमानों की सीटें ही निकलवा दी, ताकि…

ये सभी लोग शहर की सीमा पर स्थित जिनिंग मिल में बैठकर जुआ खेल रहे थे। एक ओर सरकार लॉकडाउन (lockdown) में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टंसिंग का पालन करा रही है।

WHO अब वो डब्ल्यूएचओ नहीं रहा, जिसे कोई भी देश….

वहीं दूसरी ओर उक्त 12 लोग इस नियम का भी उल्लंन कर रहे थे। परभणी (parbhani) में गिरफ्तार (arrest) किए गए लोगों में भाजपा की महिला पार्षद के पुत्र (son of bjp coroporator) समेत, व्यापार अन्य विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।

BIG BREAKING: कोरोना को रोकने दे दी मानव बलि, आरोपी बोला- मुझे देवी ने…

Exit mobile version