नई दिल्ली/ए.। क्या फिर से लॉकडाउन (lockdown reimposition) लगेगा? इसके जवाब में स्वास्थ्यमंत्री ने जो कहा वह महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्यमंत्री ने कहा कि अब फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि यह प्रभावकारी कदम होगा। सभी के लिए मास्क लगाना ही ज्यादा फायदेमंद है।
दिल्ली में फिर से लॉकडाउन (lockdon reimposition) की अटकलों को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येेंद्र जैन ने यह जवाब दिया है। जैन ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कम पॉजिटिविटी इसलिए है क्योंकि पर्याप्त सुरक्षा बरती जा रही है।
दिल्ली में 28 अक्टूबर के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 28 अक्टूबर को दिल्ली में पहली बार 5000 संक्रमित मिले थे और गत बुधवार को यह आंकड़ा 8 हजार पहुंच गया। रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोविड की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, िजसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उपस्थित थे।
मीटिंग के बाद दिल्ली 300 अतिरिक्त आईसीयू बेड, आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या दोगुनी करने तथा घर-घर सर्वे का काम शुरू हो गया है।