Site icon Navpradesh

BREAKING: रिटायर्ड आईएएस पर कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज

lockdown, curfew, retired ias officer, case register, navpradesh,

fir

शिमला/नवप्रदेश। लाॅकडाउन (lockdown) और कर्फ्यू (curfew) के उल्लंघन के आरोप में रिडायर्ड (retired ias officer) आईएएस अधिकारी दीपक सानन समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला (case register) दर्ज किया है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बताया कि मामला सुन्नी थाने में दर्ज किया गया है तथा दो वाहन भी जब्त किये हैं। सुन्नी के लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि लॉकडाउन (lockdown) और कर्फ्यू (curfew) के दौरान दो वाहनों में कुछ लोग वहां पहुंचे हैं।

पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुये खटनोल के निकट दोनों वाहनों को रोक लिया। इनमें रिटायर्ड (retired ias officer) आईएएस अधिकारी समेत आठ लोग सवार थे। पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे शाली माता मंदिर से लौट रहे थे लेकिन वे किसी प्रकार की अनुमति सम्बंधी दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाए। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version