नई दिल्ली/नवप्रदेश। लॉकडाउन (lockdown) के कारण कोरोना (corona) संक्रमण के मामले में भारत की स्थित अन्य देशों के की तुलना में काफी बेहतर है।
यदि लॉकडाउन (lockdown) नहीं होता तो आज तक 8 लाख 20 हजार लोग अब तक संक्रमित हो जाते। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (icmr report on lockdown) ने अपने अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। आईसीएमआर के अध्ययन के मुताबिक यदि भारत में लॉकडाउन का 75 फीसदी भी पालन हुआ है तो भी इसने भारत के लाखों लोगों को संक्रमित होने से बचाया है।
आईसीएमआर (icmr report on lockdown) के मुताबिक यदि लॉकडाउन (lockdown in india) लागू नहीं होता तो 15 अप्रैल तक 8 लाख 20 हजार लोग संक्रमित हो चुके होते। आईसीएमआर की ओर से विदेशी मीडिया को इस संबंध की रिपोर्ट दी गई है। बता दें कि शुक्रवार भारत में कारोना (corona) की दस्तक का 72वां दिन है। आईसीएमआर के मुताबिक 72 दिनों में भारत में जितने मरीज आए हैं वह अन्य देशों की तुलना में इस अवधि में काफी कम है। बता दें कि भारत में 72 दिन के भीतर 6 हजार से कुछ ज्यादा केस सामने आए हैं, जबकि इतने ही दिनों में ब्रिटेन, अमेरिका, इटली जैसे देशों में कई गुना ज्यादा मरीज सामने आए हैं।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारत को दिए 100 नंबर
भारत में लॉकडाउन की सफलता को दूसरे देश भी मानने लगे हैं। इंग्लैंड की ऑक्सफोर्ड यूनवर्सिटी ने भारत को कोरोना से निपटने में 100 नंबर दिए हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जिन देशों को कम नंबर दिए हैं। उनमें अमेरिका, इटली समेत अन्य यूरोपिय देश शामिल हैं। बता दें कि भारत में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु में है। महाराष्ट्र में हर दिन चिंता में डालने वाले मामले सामने आ रहे हैं। भारत के छह शहरों को कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।