नई दिल्ली, नवप्रदेश। दुनिया में बहुत से ऐसे जीव हैं, जिनकी उपस्थिति कम ही नजर आती है। ऐसे में लोग इन जीवों को देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही एक जानवर है कोमोडो ड्रैगन।
कोमोडो ड्रैगन या कोमोडो मॉनिटर, छिपकलियों की प्रजाति में सबसे बड़े होते (Lizard Made Prey) हैं। ये मॉनिटर छिपकली की एक ऐसी प्रजाति है जो इंडोनेशियाई द्वीपों में पाई जाती है।
इस वीडियो में एक विशाल कोमोडो ड्रैगन को हिरण पर हमला बोलते हुए देखा जा सकता है। वैसे जंगल में सर्वाइव करने के लिए सिर्फ एक ही नियम है और वो ये है कि जो ज्यादा ताकतवर है,
उसी का सिक्का चलता है। इस मामले में हिरण कमजोर नजर आ रहा (Lizard Made Prey) है। पहले आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें…
आपको बता दें कि ये विशाल छिपकली अगर एक बार किसी जानवर के पीछे पड़ जाती है तो उसे मौत के घाट उतारकर ही छोड़ती है। हिरण अपनी जान बचाने के लिए फुर्ती से पानी के अंदर चला जाता है।
वीडियो देखकर ये पता नहीं चल पाया कि हिरण जिंदगी की बाजी जीता या फिर इस छिपकली का शिकार बन (Lizard Made Prey) गया। हालांकि पानी में हिरण की रफ्तार देखकर तो यही लगता है कि ये कोमोडो ड्रैगन से नहीं बच पाया होगा।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं महज कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक भी किया है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग रोमांच से भर गए तो कुछ लोगों को बेचारे हिरण पर तरस आने लगा।