Site icon Navpradesh

liver swelling : जिगर की सूजन, घरेलू उपचार से मिलेगा फायदा..

liver swelling, Home, treatment will benefit,

liver swelling

liver swelling : जिगर की सूजन का उपचार- सूजन की चिकित्सा के लिए ‘पुनर्नवा’ नामक औषधि-द्रव्यों को उत्तम माना गया है। यह एक छोटी-सी बेल होती है। जो ऊंचे पर्वतीय स्थानों को छोड़कर भारत में सब जगह प्राप्त की जा सकती है। 

– ‘पुनर्नवा मण्डूर’ है। यह लोहे की भस्म से तैयार की जाती है। पुनर्नवा से तैयार की गयी एक अलकोहल से युक्त औषधि भी मिलती है जिसका नाम है ‘पुनर्नवाधरि’। (liver swelling) इस औषधि को छः चम्मच की मात्रा में दिन में दो बार भोजन के बाद सेवन किया जाता है।

 नमक, तले हुए खाद्य पदार्थ और दही का सेवन तो इस रोगी (liver swelling 🙂 को पूरी तरह बन्द कर देना चाहिए। सब्जियों में सहिजन, कच्चा केला, लौकी, परवल व करेला ऐसे रोगियों के लिए उपयोगी हैं।


Note : यह उपचार इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही उपाय करें ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा पर केंद्रित वृत्तचित्र | (हिंदी) Documentary on Chhattisgarh Legislative Assembly

navpradesh tv

Exit mobile version