Site icon Navpradesh

Liver Cirrhosis Treatment : लिवर सिरोसिस का इलाज अब मुमकिन…भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजा बीमारी से लड़ने का अनोखा तरीका…

Liver Cirrhosis Treatment

Liver Cirrhosis Treatment

नई दिल्ली और गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने VEGF-C नैनोकैरियर तकनीक से लिवर सिरोसिस की जटिलताओं को कम करने में सफलता पाई। यह शोध गंभीर लिवर फाइब्रोसिस के इलाज को एक नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

liver Cirrhosis Treatment : भारत के वैज्ञानिकों ने लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर और जटिल बीमारी के इलाज की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह खोज न सिर्फ चिकित्सा क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगाती है, बल्कि उन लाखों मरीजों के लिए राहत लेकर आई है जो इस असाध्य मानी जाने वाली बीमारी से जूझ रहे हैं।

दरअसल, यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान (ILBS), नई दिल्ली और राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER), गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने मिलकर एक ऐसी नैनोथेरेपी विकसित की है, जो लिवर सिरोसिस की जड़ों पर वार करती है। इसमें VEGF-C नामक एक प्रोटीन से भरे नैनोकैरियर्स(liver Cirrhosis Treatment) का प्रयोग किया गया है, जो शरीर में लसीका (lymphatic) वाहिकाओं की मरम्मत और जल निकासी क्षमता को बेहतर बनाते हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, लिवर सिरोसिस(liver Cirrhosis Treatment) के मरीजों में लसीका प्रणाली (lymphatic system) क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे पेट में पानी भरने जैसी गंभीर दिक्कतें सामने आती हैं। VEGF-C की यह तकनीक इस प्रणाली को सक्रिय कर नई लसीका वाहिकाएं विकसित करती है और लिवर व आंत की सूजन और जकड़न को कम करती है।

Exit mobile version