Site icon Navpradesh

LIVE VIDEO : चलती ट्रेन में चढ़ते समय यात्री का पैर फिसला… उसके बाद क्या हुआ…देखें वीडियो

LIVE VIDEO : Passenger's foot slips while boarding a moving train... what happened after that...watch video

LIVE VIDEO

भाटापारा/नवप्रदेश। LIVE VIDEO : भाटापारा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की लेकिन उसी दौरान उसका पैर फिसल गया और उसका पैर प्लेटफॉर्म व ट्रैक के बीच की जगह में फंस गया। इसी बीच स्टेशन पर आरपीएफ जवान की नजर उस पर पड़ी और किसी तरह यात्री की जान बचाई गई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।

https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Video-2022-06-19-at-12.38.52-PM.mp4

बताया जा रहा है कि, यह घटना शुक्रवार-शनिवार की देर रात की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर ज्यादा लोग नहीं थे, लिहाजा गिरे हुए व्यक्ति को बचाने में कोई बाधा नहीं आई। भीड़ अधिक होती तो पता नहीं क्या होता, क्योंकि वह व्यक्ति बहुत दूर तक घसीटता रहा।

जवान ने खींचकर बचाई जान

देर रात को करीब 12.30 बजे के आस-पास कोरबा से चलकर कोच्चिवेली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भाटापारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई थी। ट्रेन अपने समय से छूट भी गई थी। इसी दौरान वहां एक यात्री दौड़ता हुआ आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक जैसे ही ट्रेन में चढ़ने कि कोशिश करता है। उसका पैर फिसल जाता है और एक पैर प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच बने स्पेश में चला जाता है। ट्रेन ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली थी। इतने में पास खड़े RPF के कॉन्स्टेबल रूपक कुमार की उस पर नजर पड़ जाती है। रूपक बिना देरी किए वहां पर जाते हैं और उसे निकालने का प्रयास करने लगते हैं। कुछ दूर जान के बाद रूपक यात्री को किसी तरह वहां से खींच ही लेते हैं।

घटना के दौरान दूसरे यात्री भी प्लेटफॉर्म (LIVE VIDEO) पर मौजूद थे। ये घटना देखकर वह भी हैरान रह गए। सबने रूपक के इस कार्य की सराहना की। वहीं यात्री को समझाया गया कि इस तरह की गलती वह दोबारा ना करें। यात्री ने अपना नाम लेखराम टंडन बताया है। वह भाटापारा से कोयंबतूर जाने के लिए ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में था।

Exit mobile version