रायपुर/नवप्रदेश। LIVE Rajiv Jayanti : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 77वीं जयंती के अवसर पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव भवन का ई-लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जुड़े।
इसके बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि का ऑनलाईन (LIVE Rajiv Jayanti) अंतरण के साथ ही राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य के किसानों को 1522 करोड़ रुपये का सौगात दिया। प्रदेश के धान एवं गन्ना उत्पादक राज्य के करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया गया। मुख्यमंत्री (LIVE Rajiv Jayanti) इस अवसर पर गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों से क्रय किए गए गोबर तथा गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 3 करोड़ 49 लाख रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण भी किया। इस अवसर पर राजीव आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी किया गया।
देखें लाइव –