Site icon Navpradesh

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सुप्रिया सुले ने BJP सांसद तेजस्वी सूर्या पर निशाना साधा

LIVE Lok Sabha: Supriya Sule targeted BJP MP Tejasvi Surya during the discussion on Operation Sindoor

Parliament Monsoon Session Live 23

-सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद पर निशाना साधा और उन्हें अंधभक्त बताया

नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session Live : पहलगाम आतंकी हमले के 97 दिन बाद सोमवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हुई। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के अनुरोध के बाद ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया गया था। साथ ही, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की।

सुप्रिया सुले ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विपक्षी नेताओं को सौंपना प्रधानमंत्री की उदारता है। सुप्रिया सुले ने सांसदों के उस समूह का नेतृत्व किया जो दुनिया भर में गए और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष रखा। इसमें भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर भी शामिल थे। वहीं चर्चा के दौरान सुप्रिया सुले ने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को कड़ी फटकार लगाई।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा में भाग लिया। सुप्रिया सुले ने जहाँ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की, वहीं उन्होंने भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की भी आलोचना की। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पिछली कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा था। जिस पर सुप्रिया सुले ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दौरान नागरिकों की रक्षा करने वाले भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की भी प्रशंसा की।

Exit mobile version