मुंबई। Liquor with wedding card : जिस जगह शराबबंदी लागू है वहां की एक शादी का कार्ड इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इस कार्ड के साथ शराब (liquor with wedding card) की बोतल व चखना भी दिया गया है। इस कार्ड को खोलने वाले आश्चर्यचकित हो जाते हैं लेकिन पीने वालों के लिए यह आश्चर्य केे साथ ही गिफ्ट का भी काम कर रहा है। ऊपर चखना सोने पर सुहागा कर रहा है।
मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले का है। चंद्रपुर जिले में महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती सरकार के समय से ही शराबबंदी लागू है। कार्ड केे पहले पन्ने पर भगवान गणेश का चित्र है। दूसरे पन्ने पर विवाह की तारीख व अन्य जानकारी है। इसके बाद हैरान करने वाली बात सामने आती है। क्योंकि इस पेज के नीचे शराब (Liquor with wedding card) की बोतल व चखना रखा गया है। इतना ही नहीं इसके साथ ही मिनरल वाटर की बोतल भी रखी गई है।
इस संपूर्ण कार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सामने आने के बाद चंद्रपुर में शराबबंदी को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लोग इस मामले पर कई प्रकार की टिप्पणियां कर रहे हैं। जिसने व्यक्ति ने कार्ड छपवाया है उसने स्वीकार किया है कि ये कार्ड उसके बेटे की शादी का है। उसने कहा कि ये शादी चंद्रपुर के होटल में हुई। आगे कहा कि चंद्रपुर में शराबबंदी के कारण ये कार्ड बांटे नहीं जा सके।
चंद्रपुर को छोड़ दूसरे शहरों में बांटे गए ये कार्ड
उसने बताया कि चंद्रपुर में शराब की बोतल वाले कार्ड नहीं बांटे गए, लेकिन ऐसे कुछ कार्ड नागपुर व अन्य शहरों के उनके खास रिश्तेदारों को बांटे गए। एक रिश्तेदार ने इसका वीडियो वायरल किया। उसने बताया कि चंद्रपुर जिले में ड्रायफ्रूट वाले कार्ड बांटे गए। बहरहाल ये वीडियो तीव्र गति से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इसकी मजा ले रहे हैं तो इसकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं।