Liquor Shop Protest in Chhattisgarh : शराब की दुकान के विरोध में महिलाएं अब विरोध पर उतर आई हैं। (Liquor Shop Protest in Chhattisgarh) गुरुवार को खुर्सीपार शिवाजी नगर क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने के पहले महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। महिलाओं ने दुकान खोलने पहुंचे कर्मियों को रोक दिया और शटर खोलने ही नहीं दिया। दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गईं और साफ कहा कि वे यहां पर शराब की दुकान खुलने नहीं देंगी। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था लगा दी है। शराब की यह दुकान उसी वार्ड में राजेंद्र नगर से शिफ्ट की गई है जहां बीते सप्ताह हत्या की घटना के बाद वहां की महिलाएं विरोध करते हुए सड़क पर बैठ गई थीं।
खुर्सीपार के वार्ड-51 शिवाजी नगर में फोरलेन के ठीक किनारे एक बिल्डिंग में शराब की दुकान खोलने की पूरी तैयारी आबकारी विभाग ने कर ली थी। (Women Protest Against Liquor Shop) एक दिन पहले ही इसी वार्ड में करीब एक किलोमीटर दूर स्थित राजेंद्र नगर स्थित दुकान से पूरा सामान शिफ्ट कर लिया गया था। गुरुवार को जैसे ही शराब दुकान खोलने का प्रयास हुआ, महिलाएं सुबह नौ बजे के करीब मौके पर पर पहुंच गईं और दुकान के शटर को खुलने नहीं दिया। विरोध इतना संगठित और शांतिपूर्ण था कि आबकारी विभाग के लोगों को वहां से हटना पड़ा। इसके बाद विभाग द्वारा वहां पर पुलिस बुला ली गई। समझाइश का प्रयास चला परन्तु महिलाएं वहीं धरना पर बैठ गईं।
हत्या की घटना बनी विरोध की चिंगारी
दुकान के विरोध में बैठी महिलाओं का कहना था कि हमें शराब नहीं सुरक्षा चाहिए। (Liquor Shop Shifted Case) प्रशासन सुरक्षा को नजरअंदाज कर शराब को प्राथमिकता देने आतुर है। बीते 17 सितंबर को राजेंद्र प्रसाद नगर में शराब के नशे में एक युवक की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था। 32 वर्षीय एस. कामेश राव की हत्या के बाद वहां की महिलाओं का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया था।
नाराज लोगों ने शव के साथ फोरलेन के सर्विस रोड पर धरना पर बैठ गए थे। घंटों हंगामे के बाद प्रशासन ने आश्वस्त किया था कि शराब की दुकान वहां से हटा देंगे। (Protest Against Liquor Shop in Bhilai) महिलाओं का आरोप था शराब की दुकान होने के कारण असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। (Chhattisgarh Liquor Shop Protest) महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है और बच्चे भी डर के माहौल में जी रहे हैं।