छह दिनों की रिमांड मिलने के बाद 10 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ
रायपुर/नवप्रदेश। Liquor Scam In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए कारोबारी अरविंद सिंह को हिरासत में लेने के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने गुरूवार को अनवर ढेबर को भी कस्टडी में ले लिया है। अनवर को कुम्हारी टोल के पास से एसीबी ने हिरासत में लिया। इसके बाद अनवर को ईओडब्ल्यू कार्यालय लाया गया। दो दिन पहले मंगलवार को हाईकोर्ट ने अरविंद सिंह को जमानत दी थी। करीब 10 महीने पहले अरविंद की दुर्ग से गिरफ्तारी हुई थी।
गुरूवार देर शाम अनवर ढेबर को भी हिरासत में लिए जाने की खबरें सुर्खियों में आ गई। अनवर को ईओडब्ल्यू कार्यालय लाए जाने पर वहां गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। गौरतलब है कि ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) ने एसीबी को दी गई रिपोर्ट में अनवर ढेबर को शराब घोटाले का किंगपिन बताया था। ईडी के पत्र के आधार पर ही ईओडब्ल्यू ने अनवर ढेबर पर केस दर्ज किया था।
इसके पहले ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरूवार की शाम अरविंद सिंह को एडीजे निधि शर्मा तिवारी की कोर्ट पेश में किया और 10 अप्रैल तक रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 8 अप्रैल तक रिमांड में भेज दिया है। कारोबारी अरविंद सिंह दो दिन पहले ही मंगलवार को हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ था। करीब 10 महीने पहले ईडी ने उसे दुर्ग से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही वह जेल में बंद था।
बता दें 2161 करोड़ के शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय के प्रतिवेदन पर ईडी ने 70 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। जिसमें कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर का नाम शामिल है। इस मामले में गिरफ्तार करने के बाद ईओडब्ल्यू-एसीबी इनसे पूछताछ करेगी।