-कई ब्रांड पर 30 से लेकर 40 रुपए तक की बढ़ोत्तरी
रायपुर/नवप्रदेश। CG Liquor prices increased: छत्तीसगढ़ आबकारी देशी-विदेशी शराब की फुटकर ब्रिकी नियम के अनुज्ञापनों के व्यवस्थापन नियम के अनुसार विभाग ने 2024- 25 की शेष अवधि के लिए देशी और विदेशी शराब की दरों में वृद्धि की है। यह वृद्धि राज्य में दूसरी बार हो रही है। इससे पहले अप्रैल माह में भी शराब के दामों में वृद्धि की गई थी। अब फिर से कई ब्रांड पर 30 से लेकर 40 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है। इस आदेश के अनुसार प्रदेश में 31.03.2025 तक बढ़ी हुई दर लागू रहेगी।
- -कई ब्रांड के क्र्वाटर (पौवा) में 40 रुपए की बढ़ोत्तरी
- -जम्मू डीलक्स विस्की के क्वाटर में 40 रुपए की बढ़ोत्तरी
- -सिंबा एडिशन बीयर का रेट 30 रुपए की बढ़ोत्तरी
- -नए रेट 1 सितंबर से लागू हो गए
- -इससे पहले भी अप्रैल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे।
बताया जाता है कि 130 रुपए से ज्यादा के अंग्रेजी शराब के क्वाटर, हाफ बोतल और बोतल के साथ कुछ बीयर के भी दाम में बढ़ोत्तरी (CG Liquor prices increased) हुई है। विभाग के अनुसार कुछ ब्रांड के रेट ऑफर नहीं होने की वजह से प्रदेश में कई नए ब्रांड की शराब नहीं आ पा रही है।
इनके बढ़े दाम
- व्हाइट एंड ब्लू
- रॉयल पैशन
- फ्रंटलाइन
- विडंसर
- ऑल सीजन
- वाइट रैबिट
- ब्लैक एंड व्हाइट
- एसी ब्लैक
- 100 पाइपर्स डिलक्स
- आपटर डार्क,
- डबल ब्लैक
- जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ाये गए हैं।