नई दिल्ली, नवप्रदेश। मदिरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। शराब की कीमतों में भारी गिरावट आयी है। जिससे शराब के शौकीनों के चेहरे खिल गये हैं। नए दर में ब्राडेंड शराबों को भी शामिल किया गया है। आइये जानते हैं शराब के क्या जारी हुए नए (Liquor Hike) रेट।
आपको बता दें कि नई आबकारी नीति के अनुसार महंगे ब्रांड के शराबों के अधिमतम मूल्य में परिवर्तन किया गया है। लोकप्रिय ब्रांड के शराबों की कीमतों में 350 रुपये तक कमी की गई है।
किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर 130 रुपये से 125 किया गया है। वहीं बीयर की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं किय गया है। इसी तरह माइल्ड बीयर की कीमत भी घटाए गए (Liquor Hike) हैं।
शराब नीति के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने अहाते पूरी तरह बंद कर दिये हैं। अब इस बीच खबर आ रही है। प्रदेश के लोग शराब की कीमतों कमी किये जाने से नाराज हैं। विरोध करने वालो का मानना है कि इससे शराबी बढ़ेंगे। जिससे अपराध भी बढ़ सकता है।
सरकार ने शराब के नई दरें जारी किये हैं। जारी दरों में शराब की कीमतों में भारी कमी की गई है। नई दरें नए वित्त से लागू होने जा रही (Liquor Hike) है।
शराब की कीमतों में काफी कमी की गई है। जिससे कीमत लगभग उत्तर प्रदेश के बराबर आ गई है। एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी ठेकेदारों को नई मूल्य सूची वितरित कर दी गई है। इन ब्रांड के शराब के कीमतों में बदलाव हुआ है।