जमानत याचिका के दो मामलों में विशेष अदालत के समक्ष सुनवाई शुरू
रायपुर/नवप्रदेश। Liquor-Coal Scam In Chhattisgarh : प्रदेश में बहुचर्चित शराब व कोयला घोटाले की जांच में जुटी एसीबी-ईओडब्ल्यू के अफसर विशेष अदालत में सुनवाई के पहले शुक्रवार सुबह से कोर्ट परिसर में सक्रिय रहे। आरोपियों की पेशी से पहले कोर्ट में गहमा-गहमी का माहौल है, सबूतों का पुलिंदा लेकर पहुंची ACB हाजिर हो चुके हैं। कागजी दस्तावेजों के साथ जांच अफसर हाजिर हुए। दोपहर बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जांच अफसरों ने दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही।
घोटाले में आरोपी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से एसीबी की यूनिट ने कई अहम बिंदुओं में पूछताछ की है। रिमांड अवधि में उनके द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर साक्ष्य जुटाए गए। शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें पेश किया गया। इसके पहले अरविंद सिंह ने जमानत याचिका दायर की। एसीबी की ओर से पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक सौरभ पाण्डेय भी अदालत पहुंचे।
कोयला लेवी घोटाले में जेल बंद निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर ईडी की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के पहले 11 बजे से गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई।
शराब घोटाले में बिहार से गिरफ्तार आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को रायपुर लाने के बाद एसीबी ने शराब सिंडीकेट के बारे सुराग जुटाने कई सवालों पर जवाब तलब किया। बिहार गोपालगंज से पूर्व सचिव त्रिपाठी को रायपुर लाए जाने के बाद ईओडब्ल्यू के विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने अफसर अदालत में उपस्थित हुए।