हवाला के जरिए मिलता था पैसा
दरभंगा/नवप्रदेश | LIQUID CHEMICAL BLAST: बिहार राज्य के दरभंगा रेलवे जंक्शन में बीते दिनों हुए पार्सल ब्लास्ट के केस में NIA ने हैदराबाद से गिरफ्तार दो भाइयों को आज कोर्ट में पेश कर दिया | सूत्रों के अनुसार कोर्ट में NIA की जांच टीम दोनों भाइयों की चार दिनों के रिमांड की मांग की है |
जांच टीम इन चार दिनों में हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाई (LIQUID CHEMICAL BLAST) एवं शामली से गिरफ्तार किए गए सलीम से इस ब्लास्ट से जुड़े सभी नेटवर्क एवं एनी महत्वपूर्ण विषयों पर गहरी पूछताछ करेगी | 17 जून को हुए इस पार्सल ब्लास्ट में दोनों भाई जिनके नाम इमरान मालिक और यासिर मालिक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था |
सूत्रों के मुताबित हैदराबाद में पुलिस को जांच के दौरान उनके घर से ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए केमिकल, बम से जुडी कुछ वस्तुएं बारामत हुई थी, जिसके बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया था |
जाँच टीम द्वारा कड़ी पूछताछ करने पर पता चला की यह दोनों भाई सलीम (LIQUID CHEMICAL BLAST) से आर्डर लिया करते थे साथ ही साथ सलीम द्वारा इन दोनों भाइयों के नेटवर्क को पाकिस्तान से जुड़े होने की बात पता चली है | सलीम ने यह भी बताया की ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए पार्सल को पैक करने में इन दोनों भाइयों की ही भूमिका थी |
हवाला के माध्यम से मिला करता था फण्ड
शामली से गिरफ्तार सलीम जिसने कि पार्सल ब्लास्ट का आर्डर हैदराबाद से गिरफ्तार दोनों भाइयों को दिया था , उसे इन कामों की फंडिंग पाकिस्तान में रहने वाले ISI के हैंडलर इकबाल काना से हवाला के जरिये मिला करता था |
बताया जा रहा है की हैदराबाद में कपड़ो का व्यवसाय करने वाले दोनों भाई नासिर और इमरान मलिक को इस ब्लास्ट के लिए तैयार करने वाला हैंडलर सलीम ही था | इस धमाके क लिए हवाले के जरिये 1 लाख 60 हज़ार रुपये मिले थे और ब्लास्ट के बाद मोटी रकम देने की बात खी गई थी |
केमिकल पार्सल बम बनाने क लिए इमरान ने पाकिस्तान से सलीम को भेजा था विडियो | उसी विडियो को देख कर ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए केमिकल लिक्विड बन को बनाया गया था |
पार्सल बम बनाने के बाद शामली से गिरफ्तार सलीम से मिली जानकरी के मुताबित नासिर और इमरान मालिक ने उसे हैदराबाद – दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दरभंगा रेलवे जंक्शन भेजने के लिए बुक कर दिया था |
सलीम (LIQUID CHEMICAL BLAST) से पूछताछ पर पता चला की वह भी कई बार पकिस्तान जा चूका है और उसकी मुलाकात पाकिस्तान के ISI के हैंडलर इकबाल काना से हो चुकी है | इकबाल काना भी शामली का ही रहने वाला है बताया जा रहा है |
ISI के हैंडलर इकबाल काना से मिले बम बनाने के विडियो से ब्लास्ट करने हेतु बम बनाने के बाद बम की फोटो भेज से अपने पाकिस्तान के आकाओं को ब्लास्ट के लिए बनाए गए बम की तैयारी पूरी होने की खबर एवं ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए ग्रीन सिगनल माँगा गया था |