दुर्ग, नवप्रदेश। लायन क्लब दुर्ग सिटी ने 5 सितंबर शिक्षक सम्मान समारोह कुटेला भाटा कृष्णा पब्लिक स्कूल शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया। लायन अध्यक्ष एम जे एफ मीनाक्षी अग्रवाल की अध्यक्षता में श्री एम एम त्रिपाठी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। त्रिपाठी जी कृष्णा शिक्षण इंस्टीट्यूट्स के चेयरमैन हैं।
विशेष अतिथि सीनियर प्रिंसिपल मानस सेन, एवम पिंसीपल मैडम मृदु लखोटिया जी की उपस्थिति और शाला प्रबंधन में संस्कार और सुंदर कार्यशैली अवलोकित हुई। शाला शिक्षिका अदिति शर्मा के प्रारंभिक संचालन में मां सरस्वती,
सर्वपल्ली राधा कृष्णन और लायंस क्लब इंटरनेशनल संस्थापक सर मेल्विन जोन्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन ,भजन प्रस्तुति, पश्चात लायन विजय गुप्ता कार्यक्रम प्रभारी को मंच संचालन हेतु मंच सौंपा गया।
अध्यक्ष लायन मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा सभा प्रारंभ और स्वागत भाषण की प्रस्तुति हुई। शाला के वाइस प्रिंसिपल दुष्यंत कुमार, रानी मिश्रा, सरिता सोनी, रवि कुमार, अदिति शर्मा, दिनेश साहू, पूजा साहू, श्रयोशी सेनगुप्ता,
अर्पणा सिंह चौहान ,वंदना गोखले सहित दस शिक्षक गणों का सम्मान शॉल, श्रीफल, माला, मेमेंटो एवम लायंस क्लब इंटरनेशनल सर्टिफिकेट द्वारा सम्मान करते हुए लायंस क्लब गौरवान्वित हुआ।
इसी तारतम्य में श्री एम एम त्रिपाठी, श्री मानस सेन, मैडम मृदु लखोटिया को अतिथि एवम शिक्षक दोनों स्वरूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्री एम एम त्रिपाठी जी कुटेला भाटा के कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रति अति समर्पित रहते हैं,
क्योंकि बहुत नाम मात्र फीस में गरीब और असहाय बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा सुविधा प्रदान कर रहे हैं। धन की कमी वजह से किसी भी छात्र की मानसिक पीड़ा समझते हुए समाधान करते हैं।
संस्कारित शिक्षा, व्यवहारिक शिक्षा का हक सभी बच्चों को समान मिलना चाहिए। इस दिशा में सदैव तत्पर रहते हैं। अपने उद्बोधन में श्री त्रिपाठी जी ने प्रखरता से उल्लेख किया, कि बच्चों के अंतर्मन में असीम ताकत, विचार ,कला, विद्या ग्रहण की क्षमता रहती है। शिक्षकों को उनकी ताकत का मूल्यांकन करते हुए पूर्ण ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
वाइस प्रिंसिपल दुष्यंत जी ने समस्त शिक्षक शाला काउंसिल के छात्रों को शिक्षा कर्म नीति और प्रबंधन की शपथ भी दिलवाई। जिसमें बगैर भेदभाव , बिना पूर्वाग्रह के साथ समान शिक्षा, समान ध्यान देने की शपथ दोहराई गई। इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष पी बी सक्सेना, लायन रुचि सक्सेना, लायन एस पी दुलाई, लायन अमरसिंह गुप्ता, उपाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम टावरी जी की सक्रिय उपस्थिति से सम्मान कार्यक्रम सफल हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट पश्चात आभार प्रदर्शन संस्था की सचिव लायन शशिप्रभा गुप्ता द्वारा किया गया।उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी मंच संचालक पूर्व अध्यक्ष लायन विजय गुप्ता द्वारा दी गई।