Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : बांग्लादेश की तरह ही सीरिया में भी तख्तापलट

Like Bangladesh, there is a coup in Syria too

Like Bangladesh, there is a coup in Syria too

Like Bangladesh, there is a coup in Syria too: बांग्लादेश की तरह ही सीरिया में भी तख्तापलट हो गया। वहां के राष्ट्रपति को भी भागना पड़ा। एक बात समझ में नहीं आ रही है कि तख्तापलट करने वाले विद्रोही क्या चिंदी चोर है?

बांग्लादेश में भी विद्रोहियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के भागने के बाद उनके आवास में लूटपाट की थी। जिसके जो हाथ आया लेकर चंपत हो गया था। ऐसा ही नजारा सीरिया में भी नजर आया।

विद्रोहियों ने राष्ट्रपति भवन में सारा समान लूट लिया। इन विद्रोहियों से अच्छे तो हमारे माननीय है जो पद मुक्त होने पर अपने आवास से टोटी और कमोड ही चुराते है।

Exit mobile version