रायपुर, नवप्रदेश। भारत के युगांतकारी साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध की 58वीं पुण्यतिथि 11 सितंबर, रविवार को मुक्तिबोध परिवार और साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ ने मिलकर एक स्मृति व्याख्यान आयोजित (Legendary Litterateur Muktibodh) किया है। कार्यक्रम महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय के सभागार में सुबह 11 बजे से होगा।
साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह दोस्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में युवा आलोचक एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर विनोद तिवारी “मुक्तिबोध: साहित्य का जीवन-विवेक” विषय पर व्याख्यान (Legendary Litterateur Muktibodh) देंगे।
विनोद तिवारी हिंदी साहित्य की चर्चित पत्रिका पक्षधर के संपादक भी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी के प्रसिद्ध आलोचक व विचारक श्री जयप्रकाश करेंगे। वक्तव्य के पहले युवा गायक व संगीतकार वसु गंधर्व और अजुल्का सक्सेना मुक्तिबोध की कविताओं की प्रस्तुति (Legendary Litterateur Muktibodh) देंगे।