Site icon Navpradesh

Legal Notice To Three BJP Leaders : सीएम सलाहकार विनोद वर्मा बोले ‘महादेव एप’ राजनीतिक षडयंत्र

VINOD VARMA

VINOD VARMA

विनोद वर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, केदार गुप्ता और अनुराग अग्रवाल को भेजा है नोटिस

रायपुर/नवप्रदेश। Legal Notice To Three BJP Leaders : प्रेसवार्ता में सीएम के सलाहकार वर्मा ने बताया कि उन्‍होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, केदार गुप्ता और अनुराग अग्रवाल को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा।

वर्मा ने इसे राजनीतिक षडयंत्र बताया है।

SIDHARTH NATH SINGH

श्री वर्मा ने महादेव गेमिंग एप और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ राज्‍य सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई की सिलसिलेवार जानकारी भी दी।

वर्मा ने कहा कि यह पूरा राजनीतिक षडयंत्र है, जिसमें बघेल जी और वर्मा जी के नाम पर सीधे सीएम और सीएम के सलाहकार को जोड़ा जा रहा है।

सीएम के सलाहकार वर्मा ने बताया कि महादेव एप के खिलाफ सबसे पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस पर कार्रवाई की। राज्‍य में 72 मामले दर्ज हैं। इसके बाद 12 अक्टूबर 2022 को छत्‍तीसगढ़ पुलिस की साइबर सेल की तरफ से गूगल पत्र लिखा गया है।

इसमें महादेव ऐप को प्ले स्टोर से हटाने को कहा गया था। वर्मा ने कहा कि ईडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार कार्रवाई शुरू की।

मुख्‍यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने इस मामले में भाजपा के 3 बड़े नेताओं को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है।

Exit mobile version