Legal Literacy Program : डोंगरगांव के प्राथमिक शाला में रखा गया विधिक साक्षरता कार्यक्रम

Legal Literacy Program : डोंगरगांव के प्राथमिक शाला में रखा गया विधिक साक्षरता कार्यक्रम

Legal Literacy Program

डोंगरगढ़, नवप्रदेश। डोंगरगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंतर के प्राथमिक शाला में दिनांक 16 जुलाई 2022 को विधिक साक्षरता कार्यक्रम (Legal Literacy Program) का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य रूप से महेन्द्र सिंह ठाकुर अधिवक्ता उपस्थित थे। जिनके द्वारा शाला के बच्चो को विधिक जानकारी दी गई साथ ही बच्चो को पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत होने वाले अपराध के संबंध में विस्तार से समझाया गया बच्चों को चलचित्र और कार्टून एनीमेशन के माध्यम से गुड टच और बैड टच की जानकारी दी गई तथा ऐसा होने पर क्या करें इसके संबंध में भी जानकारी (Legal Literacy Program) दी गई ।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रख्यात अधिवक्ता महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र के लोगो को विधिक रूप से जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के स्कूली बच्चों को खेल खेल में उनके अधिकारों एवम सुरक्षा के संबंध में विधिक रूप से जागरूक करने हेतु यह प्रथम प्रयास (Legal Literacy Program) किया गया इसके पूर्व नशा मुक्ति अभियान व साइबर सुरक्षा के संबंध में भी जागरूकता अभियान चलाया जा चुका है तथा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागरूकता पैदा करने हेतु काम किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य हिरेंद्र साहू, शाला के शिक्षक श्री राजकुमार ठाकुर , त्रिवेणी ठाकुर , मालतेश्वरी कुल्हारे व सरपंच सपना कोरे, चेतन कोरे , शाला विकास समिति के सदस्य रामेश्वर पटेल, सुंदर पटेल हिरेंद्र साहू सहित ग्रामवासी तथा प्राथमिक शाला जंतर के समस्त बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *