Site icon Navpradesh

Leeds Test : भारतीय टीम 78 रनों पर ढेर,इंग्लैंड के गेंदबाज रहे हावी

Leeds Test: Indian team piled up for 78 runs, England bowlers dominated

Leeds Test

लीड्स। Leeds Test : तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3/6) और क्रेग ओवरटन (3/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र में ही भारत की पहली पारी 78 रनों पर ढेर कर दी।

इंग्लैंड ने चायकाल तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं और वह अभी भारत से 57 रन पीछे है। टी ब्रेक तक हसीब हमीद 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन और रोरी बर्न्‍स तीन रन बनाकर मौजूद हैं। भारत की ओर से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 105 गेंदों पर एक चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन और ओवरटन के अलावा ओली रॉबिंसन और सैम करेन ने दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले, भारत (Leeds Test) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन एंडरसन के कहर के आगे उसका शीर्ष क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया और टीम इंडिया के तीन विकेट महज 21 रन पर ही गिर गए। एंडरसन ने पहली ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (0) को आउट किया।

इसके बाद एंडरसन ने खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा (1) को पवेलियन भेजा। भारतीय टीम जब तक दोहरे झटके से उभर पाती उतनी देर में एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच कराकर भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया। कोहली ने 17 गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाए।

शुरुआती झटकों के बाद रोहित ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी आगे बढ़ाई, लेकिन रॉबिंसन ने रहाणे को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। रहाणे ने 54 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 18 रन बनाए। रहाणे के आउट होने के साथ ही लंच ब्रेक की घोषणा की गई। इस तरह मैच के पहले दिन का पहला सत्र पूरी तरह इंग्लिश गेंदबाजों के नाम रहा।

दूसरे सत्र में भी इंग्लैंड के गेंदबाजों (Leeds Test) का दबदबा रहा और रॉबिंसन ने ऋषभ पंत (2) को आउट कर दिया। इसके बाद रोहित भी ज्यादा देर पारी आगे नहीं बढ़ा सके आउट हो गए। इसकी दूसरी ही गेंद पर नए बल्लेबाज के रूप में उतरे मोहम्मद शमी को खाता खोल बिना ओवरटोन ने आउट किया।

भारत ने इसके बाद रवींद्र जडेजा (4), जसप्रीत बुमराह (0) और मोहम्मद सिराज (3) के विकेट महज 11 रन पर ही गंवा दिए। भारत की पारी में इशांत शर्मा 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

Exit mobile version