Site icon Navpradesh

Leader Of The Opposition Said : जनघोषणा पत्र के 36 में 34 वादे पूरे होने के कांग्रेसी दावों को बताया झूठा

Posting Scam During Congress Rule :

Posting Scam During Congress Rule :

0 बीजेपी ने कहा; उपमुख्यमंत्री सिंहदेव कहते हैं 12 वादे पूरे हुए,12 पर काम चल रहा,12 छुए नहीं

0 कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि जन घोषणा पत्र के 36 में से 34 वादे पूरे कर दिए

रायपुर/नवप्रदेश। Leader Of The Opposition Said : बीजेपी ने कांग्रेस जन घोषणा पत्र में पुरे किये गए वादों को लेकर भूपेश सरकार पर कटाक्ष किया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल ने तंज कस्ते हुए कहा है कि कांग्रेस में कार्य करने या सच बोलने में कभी एक राय तो रही नहीं।

Leader Of The Opposition Said : अब अंतर्कलह इतनी बढ़ गई है कि झूठ बोलने में भी इनमें सामंजस्य नहीं है। कल कांग्रेस ने प्रेस वार्ता लेकर बताया उन्होंने जन घोषणा पत्र के 36 में से 34 वादे पूरे कर दिए हैं। अभी कुछ दिनों पहले विधानसभा सत्र के दौरान एक पत्रकार को इंटरव्यू देते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमने 12 वादे पूरे किए हैं 12पर कार्य हो रहा है और 12 हमने नहीं छुआ है।

कांग्रेसियों को मेरी राय है कि कम से कम झूठ बोलने के मामले में एक राय होकर बयान दे। क्योंकि जन घोषणापत्र की सच्चाई तो जनता जानती है कि शराबबंदी की बात करें, संपत्ति कर आधा करने की बात करें, गजराज परियोजना की बात करें या और भी विभिन्न बात करें वह पूरे नहीं हुए हैं।

Exit mobile version