मुंबई। Laughter Queen Trapped : जोक मारकर सबको हंसाने वाली कॉमेडियन भारती सिंह एक जोक की वजह से विवादों में फंस गई हैं। दाढ़ी-मूंछों लेकर भारती सिंह ने जोक मारा तो उनपर अब एफआईआर दर्ज हो गई है। कॉमेडियन भारती सिंह पर आईपीसी की धारा 295-ए के तहत केस दर्ज हुआ है। भारती सिंह ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद माफी मांगी थी लेकिन सिख समुदाय का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
भारती सिंह के खिलाफ सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने ये केस दर्ज कराया है। भारती ने मूंछ और दाढ़ी पर जोक मारा था जिसके बाद सिख समुदाय उनसे नाराज हो गया था। इससे पहले दाढ़ी मूंछ को लेकर भारती के कमेंट का जमकर विरोध हुआ था। भारती के इस वीडियो को खूब ट्रोल किया गया था यही नहीं अमृतसर में सिख संगठनों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
अमृतसर के मोहनी पार्क में भारती सिंह (Laughter Queen Trapped) का पुराना घर है। सिख समाज ने उनके दाढ़ी मूछों वाले वीडियो के वायरल होने के बाद एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी जो सच साबित हुई। एसजीपीसी के प्रवक्ता का कहना था कि भारती सिंह की टिप्पणी पर सिख समुदाय के लोग काफी गुस्से में हैं। ऐसे में सिखों की धार्मिक भावनाओं को कॉमेडियन भारती सिंह ने ठेस पहुंचाई है। केस दर्ज होने के बाद साफ है कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किल बढ़ सकती है।
आखिर कैसे शुरू हुआ विवाद
भारती के कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं। जैस्मिन से मस्ती करते हुए भारती कहती नजर आईं थी कि दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए। दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है। मेरी काफी सारी फ्रेंड्स हैं जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं। दाढ़ी-मूंछों पर भारती की इसी टिप्पणी पर पूरा विवाद हो रहा है।
भारती ने माफी मांगी
इस वीडियो के वायरल होने पर बवाल होने पर भारती (Laughter Queen Trapped) ने माफी मांगी और कहा कि पंजाब का पूरा मान रखूंगी और मुझे गर्व है कि मैं पंजाबी हूं। हालांकि भारती की माफी काम नहीं आई और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। कुछ वक्त पहले ही ड्रग्स केस में भी कॉमेडियन भारती सिंह बुरी तरह फंसी थीं।