Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: सरकार का निर्देश- समय से नहीं पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी तो करो…

late coming in office, action against government officers and employees on late coming,

late coming in office

Late coming in office : जिलाधिकारियों को निर्देश


लखनऊ/ए.। Late coming in office : शासकीय कार्यों के जल्दी निस्तारण के लिये कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बुधवार को यहां कहा कि सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने मण्डल/जिले के कार्यालयों की सप्ताह में न्यूनतम एक बार समय से उपस्थिति का औचक निरीक्षण जरूर करें।

अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त जिन कार्यालयों में अधिक संख्या में अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाते हैं, वहां पर्यवेक्षणीय अधिकारी का दायित्व भी निर्धारित किया जाये। इसी प्रकार शासन स्तर पर समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को भी अपने विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

Exit mobile version