Site icon Navpradesh

Language Week : रेलवे में सभी धर्मों का समागम… इसलिए अधिकांश कार्य हिन्दी में

Language Week: Meeting of all religions in railways... that's why most of the work is done in Hindi

Language Week

रायपुर/नवप्रदेश। Language Week : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल ने 14 से लेकर 20 सितंबर तक राजभाषा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस कड़ी में मंगलवार को रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर राजभाषा सप्ताह का उद्घाटन किया गया।

लोकेश विश्नोई, अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने स्वागत भाषण में सभी को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत एक बहुभाषी देश है। यहां अलग-अलग धर्म, संस्कृति, जाति, पंथ, समुदाय के लोग रहते हैं और सभी प्रकार के लोगों के आवागमन का प्रमुख साधन रेल है। यही कारण है कि रेल कार्यालयों में अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने तथा सरल एवं सहज हिंदी का प्रयोग करने के संबंध में आवश्यक प्रावधान किए गए हैं।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेल मंत्री के हिंदी दिवस (Language Week) संदेश का वाचन किया तथा उपस्थित अधिकारियों को गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय रेल में हिंदी में बहुत अच्छा काम हो रहा है। देश के ज्यादातर भागों में हिंदी बोली एवं समझी जाती है तथा भारतीय रेल एक ऐसा संस्थान है जो जनता से सीधे तौर पर जुड़ा है। अत: यदि हम जनता से जुड़े कार्यों को हिंदी में करेंगे तो इससे हिंदी का प्रचार-प्रसार निश्चित रूप से बढ़ जाएगा।

हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

इसके बाद मंडल राजभाषा (Language Week) कार्यान्वयन समिति, रायपुर की 54वीं बैठक आयोजित की गई जिसमें अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान मंडल की राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई। दूसरे दिन बुधवार को अधिकारियों के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ समूह ने प्रथम एवं जयशंकर प्रसाद समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागियों ने इस ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक प्रतियोगिता में पूरे उत्साह से भाग लेकर इसका आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी निकेश कुमार पाण्डेय ने किया। इस दौरान हिंदी निबंध एवं टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस प्रकार मंडल में पूरे सप्ताह के दौरान राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाएंगे एवं 20 सिंतबर को राजभाषा सप्ताह का समापन होगा।

Exit mobile version