Site icon Navpradesh

जमीन खरीद मामला: वाड्रा ने बहस के लिए मांगा और वक्त

land purchase, robert vadra, time demand,

wadra

जोधपुर/नवप्रदेश जमीन खरीद (land purchase) के  मामले में रॉबर्ट वाड्रा (robert vadra) के वकील ने अंतिम बहस (last argument) के लिए समय (time) देने की मांग (demand) की है। गुरुवार को राजस्थान उ’च न्यायालय में वाड्रा (vadra) की ओर से पेश वकील ने यह मांग की। हालांकि इसका प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के वकील ने विरोध किया।

वहीं न्यायाधीश ने वाड्रा vadra  के वकील की मांग स्वीकार करते हुए उन्हें समय दे दिया और अगली सुनवाई 12 सितंबर तक मुल्तवी कर री। यह मामला बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने फर्जी कागजातों के जरिए वाड्रा (vadra) को सेना की जमीन बेच दी। गुरुवार को हाईकोर्ट में न्यायाधीश जीआर मूलचंदानी की पीठ के समक्ष बहस होनी थी।

लेकिन सुनवाई शुरू होते ही वाड्रा के वकील ने समय देने की गुजारिश की। ईडी के वकील एएसजी रस्तोगी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि बार-बार समय देना उचित नहीं रहेगा। आज ही अंतिम बहस कर ली जाए। वहीं दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज ने 12 सितंबर तक सुनवाई स्थगित कर दी।
00000

Exit mobile version