नई दिल्ली, नवप्रदेश। क्रिकेट जगत से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। इस वक्त नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान लामिछाने काफी सुर्खियों (Lamichhane Accused Rape) में है।
वे क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि रेप के आरोप के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। एक नाबालिक लड़की ने उन पर रेप का आरोप लगाया है। जिसके बाद क्रिकेट जगत में भूचाल सा आ गया है।
17 वर्षीय लड़की ने गौशाला महानगर पुलिस सर्कल में मंगलवार को एफआईर दर्ज कराई है कि 22 साल के लामिछाने ने लगभग तीन हफ्ता पहले हॉटल में उनके साथ दुष्कर्म (Lamichhane Accused Rape) किया। यह मामला सामने आने के बाद क्रिकेटर काफी सुर्खियों में है।
गौशाला पुलिस सर्कल में दर्ज मामले के मुताबिक लामिछाने 21 अगस्त को लड़की को काठमांडू और भक्तपुर की अलग-अलग जगह ले गया। उसी रात वह काठमांडू के हॉटल में रुका जहां उसने नाबालिग के साथ रेप किया।
पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई (Lamichhane Accused Rape) है और मामले से जुड़े सीसीटीवी फूटेज को इकट्ठा कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच किए बिना कुछ कहना सही नहीं होगा।
आरको बता दें लामिछाने इस वक्त कैरिबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। वह नेपाल से आने वाले पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल खेला था। आपको बता दें क्रिकेटर ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी परफोर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी थी।