नई दिल्ली, नवप्रदेश। इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन का संपत्ति विवाद फिर सुर्खियों में आ गया है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पूरे 2 साल बाद हुई है। ललित मोदी (Lalit Modi) और उनकी मां के बीच जारी संपत्ति विवाद पर एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (Lalit Modi) हो रही है।
संपत्ति विवाद से जुड़े इस मामले में ललित मोदी की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे कोर्ट में मौजूद हैं तो वहीं उनकी मां और बहन की तरफ से कपिल सिब्बल केस (Lalit Modi) लड़ रहे हैं।
सुनवाई के दौरान हरीश साल्वे ने कहा कि उन्होंने एक आवेदन दिया है। साल्वे ने आगे कहा कि इस मामले में दो साल में कोई बैठक नहीं हुई है। आज बदले हुए हालात में ललित मोदी और समीर मोदी (भाई) एक तरफ हैं तो दूसरी तरफ उनकी मां और बेटी हैं।