नई दिल्ली/ए. पूर्वी लद्दाख (Laddakh) में चीनी (chinese) लड़ाकूृ विमान (fighter plane) भारतीय क्षेत्र (indian territory) से करीब 30-35 किमी की दूरी पर उड़ान (fly) भर रहे हैं। इन लड़ाकू विमानों (fighter plane) की संख्या करीब 10-12 है।
हालांकि चीन की (chinese) इन गतिविधियों पर भारत नजर बनाए हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है।उल्लेखनीय है कि चीन की सेना ने लद्दाख (laddakh) में एक्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल से लगकर तंबू तान दिए हैं। जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।
इसे भी देखें – नवप्रदेश टीवी से बोले सीएम भूपेश-हमारा मैनेजमेंट बेहतर, आगे भी रखेंगे ध्यान
चीन ने करीब 100-150 किमी की दूरी पर स्थ्ति होटान व गारगुंसा स्थित बेस पर एयरक्राफ्ट (fighter plane) तैनात किए हैं। सूत्रों के मुताबिक चीन ने इन बेस पर वर्तमान में 10-12 विमान तैनात कर रखे हैं। और ये विमान लद्दाख रीजन में भारतीय क्षेत्र से 30-35 किमी की दूरी पर उड़ान (fly) गतिविधियां भी कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक इतनी है दूरी
सूत्रों ने कहा कि हम इन जे 11 व जे 7 फायटर प्लेन की गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक चीन के ये लड़ाकू विमान भारतीय क्षेत्र से 10 किमी से ज्यादा अंतर पर हैं। मई के पहले हफ्ते में जब चीन व भारत के एयरक्राफ्ट आमने-सामने आ गए थे तो भारत की ओर से तुरंत एसयू-30 एमकेआई विमान को भेज दिया गया था।