कायरीस्तान अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पार से वह भारत के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारत को उकसा रहा है। कश्मीर पर हारा आतंकिस्तान अब साजिश का सहारा ले रहा है। राजधानी नई दिल्ली सहित भारत के अन्य हिस्सों में वह दीपावली पर्व के दौरान धमाका कराने की कोशिश कर रहा है। हमारे देश में ऐसे गद्दारों की कमी नहीं है, जो पाक के नापाक मंसूबों को पूरा करने में आतंकवादियों की मदद कर सकते हैं। अब समय आ गया है कि एक सर्जिकल स्ट्राइक ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ फौरन से पेश्तर की जाए।