Kutch Gurjar Kshatriya Samaj : कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज महासभा के प्रमुख समाजरत्न विनोदभाई पुरुषोत्तम भाई सोलंकी छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा प्रांत प्रवास के प्रभारी विनोद भाई खोडियार, हर घटकों के आंगन में मिलने जा रहे हैं उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं, उन्हें विभिन्न योजनाओं से अवगत करा रहे हैं, ताकि हर घटक के सदस्यों को इसका लाभ मिल सके।
इस कड़ी में, कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज, भिलाई घटक में,गत 20 तारीख को, गुजराती समाज भवन सेक्टर 4 में महासभा का आगमन हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत पुष्प वर्षा ,मंदिर दर्शन, द्विप प्रज्वलन से हुई.
मंच का संचालन, कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज भिलाई घटक के मंत्री मनीष मनोहर लाल वाढेर ने किया और उन्होंने भिलाई घटक की विभिन्न जानकारी दी।
महासभा के प्रमुख समाजरत्न विनोदभाई पुरुषोत्तम भाई सोलंकी- गुजरात से, प्रवास के प्रभारी विनोद भाई खोडियार – गुजरात से , महासभा के सलाहकार प्रफुल्लभाई केशव जी भाई परमार राजनांदगांव से , उप प्रमुख नारायण भाई राठौर दुर्ग से ,वस्ती पत्र के प्रभारी हेमंत भाई हरिराम भाई गोहिल रायपुर से , कोषाध्यक्ष हितेश भाई वरु , प्रादेशिक के प्रमुख हेमंत भाई नानालाल भाई चौहान बिलासपुर से ,प्रादेशिक महिला मंडल प्रमुख निताबेन राजेश भाई राठौड़ उपस्थित थे.सभी विशिष्ट अतिथियों ,पदाधिकारी का शाल फल एवं हार पहना करके स्वागत सत्कार किया गया।
महासभा ने भिलाई घटक के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारी अर्जुनलाल भाई रणछोड़ भाई राठौर के साथ ,प्रमुख राजेश भाई गोविंद भाई चौहान का, महिला उप प्रमुख लता बेन सुरेश भाई टांक और सह मंत्री भावना बेन ललित भाई टांक का एवं युवा मंडल मंत्री गौरव भाई नवीनभाई परमार सभी का शाल फल एवं हार पहना करके स्वागत किया गया।
महासभा के विनोदभाई खोडियार ने महासभा की विभिन्न गतिविधियों एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। महासभा की सलाहकार ने विनोद भाई सोलंकी के नेतृत्व में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की प्रशंसा करी.महासभा के प्रमुख समाजरत्न विनोदभाई पुरुषोत्तम भाई सोलंकी ने समाज उत्थान के लिए सभी को प्रेरित किया।
मिडिया प्रभारी हरिओम चौहान द्वारा महासभा प्रमुख विनोदभाई सोलंकी का साक्षात्कार लिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ,पवन भाई ,गौरव भाई ,अतुल भाई ,भावना बेन, हर्षा बेन एवं अन्य भाईयो बहनो का सहयोग रहा. अंत में सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से किया गया।