कवर्धा/नवप्रदेश। कोटा (kota) में पढ़ाई कर रहे छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी (chhattisgarh student return) मंगलवार सुबह कबीरधाम (kabirdham) जिला पहुंच गए। विद्यार्थियों का जिले के बोड़ला और कवर्धा में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
Navpradesh Special: अमेरिका में भी छत्तीसगढ़िया से ‘डर’ रहा कोरोना, कोई संक्रमित नहीं
राज्य शासन के निर्देश पर कोटा (kota) से छत्तीसगढ़ (chhattisgarh student return) के विद्यार्थियों में महासमुंद और रायपुर जिले के 252 छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कबीरधाम जिले में 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा। इन विद्यार्थियों में महासमुंद जिले के 112 और रायपुर जिले के 140 छात्र-छात्राएं शामिल है।
कबीरधाम (kabirdham) कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए 135 छात्रों को बोड़ला के कस्तूरबा आवासीय शिक्षा परिसर और 117 छात्राओं को कवर्धा के कन्या शिक्षा परिसर में क्वारेन्टीन रखा जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 8 टीम बनाई गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बनाई टीम टीम द्वारा सभी बच्चों की स्क्रीनिंग चल रही है।
अब सूरजपुर से भी मिला कोरोना पॉजिटिव, एम्स में…, छग में 8 घंटे में 5 से 3 व…
बस चालक और हेल्पर भी रहेंगे क्वारंटाइन में
राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को जिन बसों में लाया गया है उन बस के चालक हेल्पर और सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन लोगों को भी 14 दिन के क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। वहीं चारों बसों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि राजस्थान का कोटा शहर कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की दृष्टि से एक हॉट स्पॉट सेन्टर चिन्हित है। यहां कई पॉजिटिव केस पाए गए है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के तहत और प्रदेशवासियों की सुरक्षा के मद्देनजर कोटा से लौटने वाले सभी छात्र-छात्राओं को क्वारेंटाईन में रखना बहुत जरूरी था।