Site icon Navpradesh

प्रेमी द्वारा जलाई गई कोरिया की भाजपा नेत्री की रायपुर में उपचार के दौरान मौत

korea, chirmiri, bjp leader, dies, bjp mahila morcha, navpradesh,

korea bjp leader dies

बैकुंठपुर/ए.। कोरिया (korea) जिले में प्रेमी द्वारा एक पखवाड़े पूर्व जलाई गई चिरमिरी (chirmiri) की भाजपा नेता (bjp leader) का गुरुवार को निधन (dies) हो गया। भाजपा महिला मोर्चा (bjp mahila morcha) की मण्डल अध्यक्ष सविता राय ने रायपुर के डीके अस्पताल में अंतिम सांस ली।

बेहतर इलाज के लिए डीकेएस में किया गया था शिफ्ट

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिरमिरी की भाजपा नेत्री (bjp leader) तथा भाजपा महिला मोर्चा (bjp mahila morcha) की मण्डल अध्यक्ष को कैंडल से जलना बता कर उनकी बहन ने लगभग 15 दिन पूर्व कोरिया (korea) के जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया था।

जहां मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पहुंचकर पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के डीके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। इसी दौरान पीडि़ता की बहन ने विधायक को फोन पर बताया था कि दबाव में यह बयान दिलवाया गया था कि अर्चना मोमबत्ती से जली है।

विधायक ने पुलिस को दी जानकारी

विधायक ने इसकी जानकारी कोरिया के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह को दी थी। जिसके बाद कोरिया पुलिस कप्तान ने एक पुलिस टीम रायपुर के डीके हॉस्पिटल में भाजपा नेत्री अर्चना का बयान लेने के लिए भेजा।

जहां कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने अर्चना ने बयान दिया कि सुरेश मोहंती ने उसे जलाया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुरेश मोहंती को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार शादी के दबाव की वजह से आरोपी ने भाजपा नेत्री को जला दिया।


Exit mobile version